Friday 16 September 2022

नाथद्वारा का विकास या धोखे का मकड़जाल ! खास आदमी का विकास या आम आदमी परेशान ! (३)माँडल बस स्टैण्ड :- इसका फायदा खास आदमी (नेताओं, ठेकेदार, धनपति) को किन्तु असुविधा व असुरक्षित है आम आदमी के लिए ! क्योंकि पहले यहाँ केवल प्राईवेट बसो के लिए बस स्टैण्ड था किन्तु अब यहाँ प्राईवेट व सरकारी दोनो बसो के लिए बनाया गया तथा यहाँ केवल 20000 वर्गफीट ही जमीन होने से असुविधाजनक है । इसको बनाने के लिए जो धन मिराज वालो ने लगाया, उसके एवज मे मिराज ने 18000 वर्गफीट जमीन लालबाग बस स्टैण्ड पर ली, तो भी मिराज ने माँडल बस स्टैण्ड पर अपना नाम लिख दिया । नगरपालिका ने मन्दिर मण्डल से लालबाग मे 45000 वर्गफीट जमीन 2000/- प्रतिवर्ष पर किराए पर ली तथा उस पर बस स्टैण्ड बनाया, किन्तु नगरपालिका ने उसमे से फ्रन्ट की 18000 वर्गफीट जमीन मिराज को बेच दी, जिससे शेष 27000 वर्गफीट जमीन व उस पर बनी बिल्डिंग बेकार कर दी, जो धोखाधड़ी है ! तो भी हम इसे विकास कहते है ! (४)शिवमूर्ति :- इसका फायदा खास आदमी (नेताओं, ठेकेदार, धनपति) को किन्तु जमीन का धोखा है आम आदमी के हिस्से मे ! क्योंकि नगरपालिका ने शिवमूर्ति के लिए ही 25 बीघा जमीन 30 वर्ष के लिए दी, तथा 30 वर्ष बाद उक्त जमीन व शिव मूर्ति जनता को पुनः दी जायेगी ! किन्तु मिराज ने शिवमूर्ति बनाने के साथ शाँपिग कोम्पलेक्स बना दिया व जमीन 99 वर्ष के लिए लेकर स्थाई रुप से ले ली ! इसके साथ ही शिवमूर्ति देखने का आम आदमी से टिकट भी वसूला जायेगा ! तो भी हम इसे विकास कहते है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(187) #16/09/22 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment