Tuesday 27 September 2022

रामकथा का सन्देश कौन दे ? किसको दे ? जनता को ! आयोजक को ! कथा वाचक को ! रामकथा का सन्देश है - सत्य, त्याग, वचन, मर्यादा व जन प्रेम ! रामकथा के आयोजन कर्ता व नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के नये बोर्ड सदस्य बनने पर बधाई ! 9 दिन की रामकथा मे 9 नये संकल्प / सत्कर्म हो ! (१)शिवमूर्ति का लोकार्पण हो ! (२)लालबाग बस स्टैण्ड की 45000 वर्गफीट जमीन पुनः श्रीकृष्णार्पण हो ! (३)लावटी पेट्रोल पम्प की 1.02 बीघा जमीन पुनः श्रीकृष्णार्पण हो ! (४)बड़ा मगरे की जमीन 212.12 बीघा मे से कुछ जमीन पूर्ण रुप से अतिक्रमण मुक्त हो ! (५)सिंहाड मे श्रीनाथजी के रथ का पहिया जहाँ फँसा, वह ऐतिहासिक जमीन पूर्ण रुप से अतिक्रमण मुक्त हो ! (६)नाथूवास / सिंहाड तालाब क्षैत्र, जल आवक स्त्रोत, जल प्रवाह क्षैत्र अतिक्रमण मुक्त हो ! (७)नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण मुक्त हो ! (८)नाथद्वारा मन्दिर के धन, सम्पत्ति व परम्पराओं का सामाजिक अंकेक्षण हो ! (९)नाथद्वारा को सम्पूर्ण नशा मुक्त क्षैत्र बनाने के लिए कार्य हो ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(195) #27/09/22 #dineshapna


















 

No comments:

Post a Comment