Tuesday 6 September 2022

श्रीनाथजी मन्दिर की सम्पत्तियों व व्यवस्थाओं से सम्बन्धित एक बृजवासी के ( 4 प्रश्न × 9 दिन ) = 36 प्रश्न ! जिम्मेदार है - बोर्ड मैम्बर्स / महाराज श्री / मुख्य निष्पादन 【 अधिकारी / जिला कलेक्टर / सरकारी अधिकारी / बृजवासी 】 (९)सरकार के खनिज विभाग ने मन्दिर मण्डल की कांटीमाला, ओड़न, नाथद्वारा की जमीन पर माईनिंग लीज आंवटित करके करोड़ों रुपये की राँयल्टी कमा रहे हैं, तब भी श्रीनाथजी मन्दिर के जिम्मेदार चुप है ! तो क्या यह जमीन की लूट नहीं है ? (१०)श्रीनाथजी प्रथम बार जब मेवाड़ मे पधारे, तब उनका रथ सिंहाड़, नाथद्वारा मे रुका, वह स्थान महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक है किन्तु वहाँ अतिक्रमण हो चुका है, तब भी श्रीनाथजी मन्दिर के जिम्मेदार चुप है ! तो क्या यह जमीन की लूट नहीं है ? (११)श्रीनाथजी मन्दिर के लिए मेवाड़ के महाराणा ने जमीन, धन, वस्त्र व आभूषण आदी समर्पित किये तथा कई वैष्णवों ने भी उक्त प्रकार की सम्पत्ति दान दी, किन्तु वर्तमान मे क्या सभी सम्पत्ति मन्दिर के पास सुरक्षित रुप से विद्दमान है या नहीं ? पूर्व वर्षों मे जिम्मेदार व्यक्तियों के द्वारा कई चोरीयाँ व लूट भी हुई है ! तो क्यों नहीं उक्त सम्पत्तियों का सामाजिक अंकेक्षण बृजवासी के द्वारा हो ? (१२)कई वैष्णवों ने धर्मशालाओं व काँटेजो का निर्माण कराकर मन्दिर मण्डल को दी थी, किन्तु उनको तोड़कर नया निर्माण किया गया, इससे उनको व उनकी भावनाओ को ठेस पहुँचायी गई ! तो क्यों नहीं उक्त सम्पत्तियों का सामाजिक अंकेक्षण बृजवासी के द्वारा हो ? ★उक्त प्रश्नों के उत्तर केवल "हाँ या ना" मे दे !★ ★जयश्रीकृष्ण★ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(177) #06/09/22 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment