Sunday 11 September 2022

पर्यावरण दिवस एक दिन ही नहीं, हम 365 दिन मनाये ! पर्यावरण दिवस का सन्देश - ◆भागवत कथा के माध्यम से ! ◆कवि सम्मेलन के माध्यम से ! ◆संगोष्ठी के माध्यम से ! ◆भजन सन्ध्या के माध्यम से ! ◆नानी बाई के मायरे के माध्यम से ! ◆विद्यालय के माध्यम से ! ◆महापुरुषों जयन्ती के माध्यम से ! ◆पर्यावरण यात्रा के माध्यम से ! ◆गवरी (लोक नृत्य) के माध्यम से ! कल व आज 10/09/2022 को राजस्थान के गवरी नृत्य के माध्यम से आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नानजी भाई गुर्जर ने गाँव वालो को पर्यावरण का सन्देश दिया ! आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के महासचिव सीए. दिनेश सनाढ्य ने सरकार के द्वारा पर्यावरण के लिए जो धन ख़र्च हो रहा है, उसका सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए कहा ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(184) #10/09/22 #dineshapna






































 

No comments:

Post a Comment