Friday 9 September 2022

श्रीनाथजी मन्दिर की सम्पत्तियों व व्यवस्थाओं से सम्बन्धित एक बृजवासी के ( 4 प्रश्न × 9 दिन ) = 36 प्रश्न ! जिम्मेदार है - 【बोर्ड मैम्बर्स / महाराज श्री / मुख्य निष्पादन अधिकारी / जिला कलेक्टर / सरकारी अधिकारी / बृजवासी 】 (३३)पुष्टि मार्ग की आत्मा "भावनाएँ" है और उसी को ठेस पहुँचायी जा रही है ! इसके बावजूद जिम्मेदार चुप है व उनका साथ भी दे रहे है ! तो क्यो पुष्टि मार्ग की आत्मा को समाप्त किया जा रहा है ? (३४)"श्रीनाथजी की आज्ञा व सुप्रीम कोर्ट के आदेश" के अनुसार मठाधीश केवल मुख्य पुजारी है ! वर्तमान मे मठाधीश श्रीनाथजी व उनकी सम्पत्तियों को अपनी निजी सम्पत्ति मानते हुए मालिक बने हुए है ! तो क्या यह श्रीनाथजी की आज्ञा व पुष्टि मार्ग के सिद्धांतो के विपरीत आचरण नहीं है ? (३५)मठाधीश सेवक से मालिक बन गये ! श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा, श्रीवल्लभाचार्य जी के उपदेश, पुष्टि मार्ग की परम्पराओं व भावनाओं के विपरीत कार्य कर रहे है ! तो किसने व कब "यह अधिकार" मठाधीश को दिया ? (३६)मठाधीश मन्दिर के ●धन, ●जमीन व ●सम्पत्ति लूट पर चुप है ! मन्दिर मे ●प्रसाद, ●आन्तरिक सुरक्षा व ●दर्शन व्यवस्था ठीक करने मे असक्षम है ! पुष्टि मार्ग की ●परम्पराओं, ●भावनाओं व ●श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा की रक्षा नहीं कर पा रहे है ! तो क्यों हम "श्रीनाथजी के सखा" चुप रहे ? ★उक्त प्रश्नों के उत्तर केवल "हाँ या ना" मे दे ! ★जयश्रीकृष्ण★ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(183) #10/09/22 #dineshapna










 

No comments:

Post a Comment