Saturday 3 September 2022

★अतिक्रमण का जिम्मेदार / दोषी कौन ?★ अतिक्रमण हटाने पर कार्यवाही क्यों नहीं ? अतिक्रमण को रोकने का सही तरीका ! (१)क्या नाथद्वारा मे अतिक्रमण करने वाले ज्यादातर लोगों का सबन्ध कांग्रेस या बीजेपी से है ? यदि अतिक्रमणकारियों का सम्बंध कांग्रेस से नहीं है तो अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शीघ्र क्यों नहीं हो रही है ? 【वर्तमान मे कांग्रेस का शासन है !】 (२)क्या आम जनता / सरकारी जमीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार (नेताओं) की है ? यदि सरकार (नेताओं) उक्त जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे है तो अतिक्रमण से होने वाले नुकसान की भरपाई नेताओ से व्यक्तिगत रुप से क्यों नहीं हो ? 【नेताओं का जनहित मे कार्य नहीं, तो वोट नहीं ! नेता आम जनता से वोट लेकर ही कुर्सी पाते है ! 】 (३)क्या प्रशासन (नगरपालिका / उपखंड / जिला) अतिक्रमणकारियों से मिले हुए है या उनके दबाव मे है ? यदि ऐसा नहीं है तो अतिक्रमणकारियों की सूची सार्वजनिक रुप से जारी करके अतिक्रमण क्यों नहीं हटा रहे है ? 【कानून / हाईकोर्ट का आदेश है !】 (४)क्या सरकारी जमीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है ? यदि प्रशासन उक्त जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे है तो अतिक्रमण से होने वाले नुकसान की भरपाई अधिकारियों से व्यक्तिगत रुप से क्यों नहीं हो ? 【सरकारी अधिकारी का कार्य जनहित मे नहीं, तो वेतन नहीं ! अधिकारी को वेतन आम जनता के टैक्स के पैसों से ही मिलता है !】 आओ ! श्रीकृष्ण को आत्मसात करें ! अन्याय के विरुद्ध धर्म युद्ध करे ! संविधान की पालना करे व कराये ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(173) #03/09/22 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment