Monday 5 September 2022

श्रीनाथजी मन्दिर की सम्पत्तियों व व्यवस्थाओं से सम्बन्धित एक बृजवासी के ( 4 प्रश्न × 9 दिन ) = 36 प्रश्न ! जिम्मेदार है - बोर्ड मैम्बर्स / महाराज श्री / मुख्य निष्पादन 【 अधिकारी / जिला कलेक्टर / सरकारी अधिकारी / बृजवासी 】 (५)श्रीनाथजी मन्दिर मे नवनिर्माण के नाम पर पुराने अच्छे व मजबूत भवनों को तोड़कर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे है ! तो क्या यह धन का अपव्यय नहीं है ? (६)नगरपालिका नाथद्वारा ने मन्दिर मण्डल से लालबाग बस स्टैण्ड के लिए जमीन किराए पर लेकर अन्य व्यक्ति को बेच दी, तब भी श्रीनाथजी मन्दिर के जिम्मेदार चुप है ! तो क्या यह जमीन की लूट नहीं है ? (७)नगरपालिका नाथद्वारा ने मन्दिर मण्डल की बडा मगरे की तलहटी मे कई बीघा जमीन पर प्लोट काटकर अन्य व्यक्ति को बेच दी, तब भी श्रीनाथजी मन्दिर के जिम्मेदार चुप है ! तो क्या यह जमीन की लूट नहीं है ? (८)सरकार ने भीलवाड़ा मे मन्दिर मण्डल की जमीन पर अतिक्रमण करके अपने आँफिस बना दिये, तब भी श्रीनाथजी मन्दिर के जिम्मेदार चुप है ! तो क्या यह जमीन की लूट नहीं है ? ★उक्त प्रश्नों के उत्तर केवल "हाँ या ना" मे दे !★ ★जयश्रीकृष्ण★ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(176) #05/09/22 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment