Thursday 20 January 2022

★आम जनता की १० तथ्यों पर अपनी राय ★ श्रीगोवर्धन उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाथद्वारा के नवनिर्माण का विरोध नहीं, किन्तु मजबूत भवन तोड़ना भी नहीं ! इसके महत्त्वपूर्ण 10 तथ्य इस प्रकार है :- (१) उक्त स्कूल का मुख्य भवन बिल्कुल सही व मजबूत है, विज्ञान भवन खराब स्थिति मे है व टैक्निकल भवन जर्जर व अनुपयोगी है ! (२) सरकार जर्जर व जानलेवा भवन को ही तोड़ने की इजाजत देती है ! (३) प्रशासन द्वारा स्कूल के सही व मजबूत भवन को जर्जर व जानलेवा बताया जो गलत होकर आम जनता व सरकार के साथ धोखा है ! (४) इस स्कूल के नवनिर्माण मे जो धन खर्च किया जा रहा है जनता का पैसा होने के साथ जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करके (DMFT) एकत्र किया पैसा है ! जिसे बबार्द नहीं किया जाना चाहिए ! (५) उक्त स्कूल के मुख्य भवन की 25 वर्षो से मरम्मत करना तो दूर, उसकी सफाई व पुताई भी नहीं हुई है ! उसके बावजूद आज भी मजबूत स्थिति मे है ! (६) उक्त स्कूल के पास करीब 2,00,000 वर्गफिट जमीन है व मुख्य भवन (जिसे तोड़ा जा रहा है !) केवल 20,000 वर्गफिट मे है शेष 1,80,000 वर्गफिट जमीन पर केवल जर्जर भवन/खराब भवन/खाली जमीन/अतिक्रमण है ! (७) प्रशासन द्वारा शेष 1,80,000 वर्गफिट जमीन जिस पर केवल जर्जर भवन/खराब भवन/खाली जमीन/अतिक्रमण है, उस पर नवनिर्माण करने के स्थान पर केवल मजबूत भवन को ही तोड़ा जा रहा है ! (८) उक्त स्कूल के मुख्य भवन जिसे तोड़ा जा रहा है, उसके केवल मटैरियल की कीमत ही करीब 25,00,000/- रु. है और उसे करीब 50,000/- मे तोड़ने के नाम पर 24/01/22 को दिया जाने वाला है अर्थात् 24,50,000/- का घोटाला ? (९) प्रशासन द्वारा उक्त स्कूल के मुख्य भवन (जिसे तोड़ा जा रहा है !) को जर्जर व जानलेवा बताया ! वह 100 % गलत है, उसकी सत्यता आम आदमी व अधिकारी स्वयं जनता के साथ निरिक्षण करके देख सकता है ! क्या प्रशासन स्कूल के दूसरे दो भवनों की स्थिति भी जनता के सामने तुलनात्मक रुप से रखेंगा ? (१०) शिक्षा प्रशासन जब 25 वर्षों मे मुख्य भवन की मरम्मत/सफाई/पुताई भी नहीं करा सका, तो उससे यह आशा कैसे की जा सकती है कि करोड़ों रु. के नये भवन की वह सफाई भी कर पायगा ? (११) शिक्षा प्रशासन जब स्कूल की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को नहीं रोक पा रहा है तो उसे करोड़ों रु. का नया भवन बनाकर क्यों दिया जा रहा है ? इसके लिए सामान्य प्रशासन भी बराबर का जिम्मेदार क्यों नहीं है ? (१२) जब 100 वर्ष पुरानी संसद भवन की बिल्डिंग को सुरक्षित रखते हुए, नई संसद बनाई जा सकती है तो यहाँ 100 वर्ष पुराना मुख्य भवन सुरक्षित रखते हुए, नया भवन क्यों नहीं बनाया जा सकता है ? 【यह मूल विकासकर्ता को सोचना है व आम आदमी को जवाब देना है !】 ■■आम जनता अपनी राय दे !■■ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #20/01/2022 #dineshapna



 प






























No comments:

Post a Comment