Tuesday 4 January 2022

विकास एकउद्देश्यीय के साथ एकपक्षीय न हो ! विकास बहुउद्देश्यीय के साथ बहुउपयोगी भी हो ! नाथद्वारा मे "बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय" खोलना अच्छा है व इसके लिए धन्यवाद ! किन्तु उन पशुओं की सुविधाओं (रास्ता व पानी) के लिए भी ध्यान दे, तब ही बहुउद्देश्यीय व बहुउपयोगी विकास हो सकेगा ! (१) नाथूवास चौराहा, फोरलेन से लेकर मन्दिर की गऊशाला तक "सडकों के खड्डे" ठीक कराते हुए सड़क की चौडाई बढा़ई जाये क्योंकि अब पशु व इंसान दोनों का इस सड़क पर आना जाना होगा ! (२) उक्त सड़क की खस्ता हाल पिछले 6 सालों से है ! मैने भी इसकी शिकायत 04/01/2020 को की, किन्तु आज दिनांक तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ! (३) जब पशुओं की सुविधाओं की बात चल रही है तो उनके पानी पीने का एक मात्र स्त्रोत "नाथूवास तालाब" है, किन्तु उस पर भी "भराव भरकर व निर्माण करके अतिक्रमण" किया जा रहा है ! इसको तुरन्त रोकने की आवश्यकता है ! (४) जब खास आदमी (नेता, अधिकारी, धनपति) 10 दिनों के लिए राजसमन्द मे है तो "पशुओं के लिए बहुउद्देश्यीय विकास" करें ! चिकित्सालय के साथ आने जाने के लिए गऊशाला "रोड़ बनावे" व पानी के लिए "नाथूवास तालाब मे हो रहे अतिक्रमण" को हटवाये ! अतः आप (खास आदमी) शिलान्यास के फोटो खिचवा सकते है तो गऊशाला की टूटी / संकरी रोड़ व नाथूवास तालाब के अतिक्रमण के साथ भी फोटो खिचवा सकते है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (4) #04/01/22 #dineshapna








 

No comments:

Post a Comment