Wednesday 26 January 2022

★संविधान की प्रस्तावना ~ संविधान, अनुसूची, परिशिष्ट ~ कानून, नियम !★ 【"एक अधिनियम की प्रस्तावना, उसके उन मुख्य उद्देश्यों को निर्धारित करती है, जिसे प्राप्त करने का इरादा कानून रखता है।"】 ■संविधान की प्रस्तावना■ हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण ◆प्रभुत्व सम्पन्न, ◆समाजवादी , ◆पंथनिरपेक्ष,◆लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को : सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक ●न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की●स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की ●समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली■बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ संकल्प होकर ........ इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। ■प्रस्तावना मे सन् 1976 मे 42 वाँ संशोधन■ ●समाजवादी, ●धर्मनिरपेक्ष, ●अखंड़ता को जोड़ा ! 【धर्मनिरपेक्षता व हिन्दू धर्म विरोधी कानून ~ एक उदाहरण】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (34) #26/01/22 #dineshapna









 

No comments:

Post a Comment