Sunday 30 January 2022

★श्री गोवर्धन विद्यालय विरासत संरक्षण संकल्प प्रस्ताव पारित : बिना वर्क ऑर्डर के तोड़ फोड़ करने पर विद्यालय प्रबंधन और ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा करवाया !★ श्री गोवर्धन उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा में आज नगर के बुद्धिजीवियों, शिक्षकों, पूर्व विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों ने विद्यालय परिसर में आम सभा करके विरासत संरक्षण प्रस्ताव पारित किया जिसके अंतर्गत श्री गोवर्धन लाल जी महाराज सा द्वारा नाथद्वारा के विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए स्थापित किए गए शिक्षा संकुल एवं भूमि पर विद्यालय प्रशासन द्वारा भवन को जर्जर एवं जानलेवा बता कर ध्वस्त करने की कार्रवाई के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करवाने एवं न्यायालय मे जनहित याचिका दायर करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। संयोजक दिनेश सनाढ्य ने बताया कि आज विद्यालय परिसर में अंतिम दर्शन एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णकांत पालीवाल ने विद्यालय प्रशासन की संपूर्ण कार्यवाही को अवैधानिक करार दिया तथा कहां उक्त भवन विरासत संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत आती है तथा इसे ध्वस्त करने की कार्यवाही न्याय संगत नहीं है साथ ही मौके पर पाया गया कि ठेकेदार ने बिना वर्क आर्डर प्राप्त किए ही भवन में तोड़फोड़ चालू कर दी जिस पर उपस्थित नागरिकों ने रोष व्यक्त किया तथा एसडीएम को शीघ्र कार्यवाही करके भवन को बचाने हेतु ज्ञापन दिया एवं नाथद्वारा पुलिस थाने में विद्यालय प्रबंधन तथा ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया। एडवोकेट भरत कुमावत ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा मिलीभगत करके झूठी रिपोर्ट तैयार की गई जिसके आधार पर भवन को जर्जर बताया गया जो कि एक आपराधिक प्रत्यय है। विद्यालय प्रांगण में हुई आमसभा में दिनेश चंद्र सनाढ्य, एडवोकेट कृष्णकांत पालीवाल, केके सनाढ्य, राजेंद्रन एरन, हरीश पांडे विश्व हिंदू परिषद के गोपाल जोशी, गोविंद जोशी, उमेश सोनी, जगदीश जगराज श्याम सोनी भागीरथ वैष्णव गौरव सनाढ्य ख्याली लाल पूरण श्रीमाली अभिषेक चौधरी सूर्य प्रकाश पटेल दिनेश कुमावत सुनील कुमावत सहित कई नागरिकों ने भाग लिया एवं सर्वसम्मति से विद्यालय भवन को बचाने का संकल्प लिया।







 

No comments:

Post a Comment