Saturday 8 January 2022

★नाथद्वारा मे विकास - माँडल बस स्टैण्ड - एक श्वेत पत्र★ (१)नाथद्वारा मे लालबाग मे करीब 48000 वर्गफीट जमीन पर सरकारी बस स्टैण्ड बना था व पेट्रोल पम्प के पास करीब 20000 वर्गफीट पर प्राईवेट बसों का स्टैण्ड बना हुआ था ! (२)तब लालबाग, बस स्टैण्ड की बिल्डिंग को व्यर्थ करके उस सरकारी बस स्टैण्ड को पेट्रोल पम्प के पास लाना, व केवल करीब 20000 वर्गफीट मे दोनों बस स्टैण्ड (सरकारी व प्राईवेट) को एक स्थान पर लाना व 11.50 करोड़ रु. अनावश्यक खर्च करना कहाँ की बुद्धिमानी है ? (३)माँडल बस स्टैण्ड बनने के बाद आँटो की पार्किंग की जगह नहीं होने से आमजन को परेशानी बढ़ गई ! (४)इस विकास मे पार्किंग की समस्या बढ़ी, 11.50 करोड़ रु. व्यर्थ खर्च हुए, लालबाग बस स्टैण्ड की बिल्डिंग के 5 करोड़ रु. व्यर्थ हुए व आमजन को परेशानी हुई, तो यह किसका विकास ? व कैसा विकास ? (५)इस माँडल बस स्टैण्ड बनाने के लिए जो धन खर्च किया उसे नगरपालिका ने जमीन बेचकर दिया ! नगरपालिका ने वह जमीन मन्दिर मण्डल से हड़प कर दी ! जो 17798 वर्गफिट जमीन दी उससे शेष 30000 वर्गफिट जमीन व 5 करोड़ रु. की बिल्डिंग बैकार हो गई ! क्या यह "विनाशकारी विकास" नहीं है ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (8) #08/01/22 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment