Sunday 9 January 2022

★नाथद्वारा मे विकास - आईकोनिक गेट - एक श्वेत पत्र★ (१)आईकोनिक गेट आफत नं. १ - गेट में प्रवेश करते ही सामने निकासी का रास्ता मिलता है और जहाँ गेट की निकासी है वहाँ प्रवेश का रास्ता मिलता है अर्थात् गेट के अन्दर जाते ही यातायात आडा तिरछा होकर उलझन हो जाती है ! यह विश्व का अनोखा गेट है ! (२)आईकोनिक गेट आफत नं. २ - इसके निर्माण से दुकानों के सामने 30 फीट का रास्ता घटाकर 12 फीट हो गया है, अर्थात् इसकी निर्माण स्वीकृति निर्माण नियमों के विपरीत दी गई ! अब वर्तमान दुकानों को 10 फीट पीछे हटाया जा रहा है जो गलत व अन्यायपूर्ण है ! (३)आईकोनिक गेट आफत नं. ३ - गेट के सामने जो गाडँन बनाया, उसकी बाउंड्री 6 फीट ऊंची है जिससे यह गाडँन आमजन के लिए अनुपयोगी होकर, जमीन व धन की बबार्दी है ! (४)आईकोनिक गेट आफत नं. ४ - इसे बनाने मे ●2.50 करोड़ रु. व्यर्थ खर्च हुए, ●यातायात अवरुद्ध हुआ, ●वर्तमान दुकानों का रास्ता अवरुद्ध हुआ, ●इसके लिए नगरपालिका ने लालबाग बस स्टैण्ड की करोड़ों रु. की जमीन व पैसा बबार्द हुआ, ●नगरपालिका को जमीन देने के लिए मन्दिर मण्डल की जमीन (लालबाग बस स्टैण्ड की) हड़पनी पड़ी ! अर्थात् यह "विकास" की जगह "व्यवधान" बन गया है ! (५)यह "आईकोनिक गेट" के स्थान पर "आफत गेट" बन गया है ! यह किसी भी दृष्टि से सही नहीं है ? (चाहे ●तकनीकी दृष्टि से, ●निर्माण नियम की दृष्टि से, ●व्यावहारिक दृष्टि से, ●वित्तीय दृष्टि से, ●जनहित की दृष्टि से) यदि सही हो तो बताये ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (9) #09/01/22 #dineshapna











 

No comments:

Post a Comment