Monday 10 January 2022

गिरधर सागर मे "जल संरक्षण व जल विहार" के लिए धन्यवाद ! तो नाथद्वारा मे 10 "जल भक्षण व जल बिघाड़" का क्या व क्यों ? (१)नाथूवास तालाब मे अतिक्रमण व मकान/होटल क्यों ? (२)नाथूवास मे आने वाले प्राकृतिक जल प्रवाह क्षैत्र मे अतिक्रमण व निर्माण क्यों ? (३)गिरधर सागर से जल प्रवाह नाले पर अतिक्रमण व नाला अवरुद्ध क्यों ? (४)नाथद्वारा के मध्य स्थित 20 - 25 छोटी बावड़ियों/कुएँ का जल संरक्षण क्यों नहीं ? (५)सिंहाड़ तालाब मे जल संरक्षण के बजाय वहाँ अतिक्रमण पर रोक क्यों नहीं ? (६)सिंहाड़ तालाब मे फोरलेन बनाने के बाद उसके भराव को निकाल कर जल संरक्षण क्यों नहीं ? (७)गिरधर सागर से सिंहाड़ तालाब तक जल प्रवाह नाले को पाटकर रोड़ बनाना (सिन्धी काँलोनी) व बस स्टैण्ड पर उस पर दुकानें बनाने की योजना क्यों ? (८)गुल्या तालाब पर अतिक्रमण होने पर भी चुप क्यों ? (९)आमजन की शिकायत के बावजूद भी यहाँ प्रशासन चुप क्यों ? (१०)हाई कोर्ट के आदेश व PLPC गठन के बावजूद प्रशासन अतिक्रमण पर चुप क्यों ? यह कैसा जल संरक्षण व जल विहार है ? जनता को बताये ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (12) #11/01/22 #dineshapna






















 

No comments:

Post a Comment