Thursday 6 January 2022

विकास एकउद्देश्यीय के साथ एकपक्षीय न हो ! विकास बहुउद्देश्यीय के साथ बहुउपयोगी भी हो ! ★"विकास के पहले" जन उपयोगिता सोचे व जनता की सुने !★ ★"विकास के बाद" जन उपयोगिता सुनिश्चिता हेतु सामाजिक अंकेक्षण कराये !★ (१) नाथद्वारा मे कई विकास कार्य कराये गये, उसके लिए धन्यवाद ! किन्तु विकास कार्यों को कराने से पूर्व जनहित के बारे मे नही सोचा गया, जिस कारण वह सभी विकास कार्य एकउद्देश्यीय व एकपक्षीय होने से केवल खास आदमी के फायदे के लिए हो गये व आम आदमी के लिए तकलीफ दायी हो गये है जैसे :- माँडल बस स्टैण्ड, आईकोनिक गेट व शिवमूर्ति व ऐलिवेटेड़ पुल आदि ! (२) नाथद्वारा मे कई विकास कार्य ऐसे हुए, जो दिखाने मे तो जन उपयोगी लग रहे थे किन्तु उनके निर्माण के दौरान व निर्माण हो जाने के बाद उसकी समीक्षा या सामाजिक अंकेक्षण नहीं होने से आम आदमी के लिए तकलीफ देय हो गये ! जैसे :- फोरलेन, मन्दिर मार्ग मे कोबल स्टोन, चौपाटी पर पानी निकासी का नाला, सब्जी मण्डी आदि ! (३) विकासकर्ता को चाहिए कि विकास करने से पूर्व विकास कार्य योजना आम आदमी के सामने रखे व उनसे सुझाव आमन्त्रित करें, उन पर विचार करें, उसके बाद कार्य करे ! (४) विकासकर्ता को चाहिए कि विकास करने के दौरान व विकास करने के बाद , उन सभी विकास कार्यों की समीक्षा के साथ आम आदमी से उनका सामाजिक अंकेक्षण कराये ! जिससे विकास कार्यों की उपयोगिता आम आदमी के लिए सुनिश्चित हो सके ! अतः विकासकर्ता को जनहित मे हकीकत मे विकास कराने की मंशा हो तो सभी विकास कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण सुनिश्चित रुप से कराये ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (6) #06/01/22 #dineshapna













 

No comments:

Post a Comment