Friday 7 January 2022

★विकास कैसा हो ? (१)विकास बहुउद्देश्यीय व बहुउपयोगी हो ! (२)विकास आम आदमी के हित मे हो ! (३)विकास मे अनावश्यक धन खर्च नहीं हो ! (४)विकास गुणवत्तापूर्ण व सुविधापूर्ण हो ! (५)"विकास के पहले" जन उपयोगिता का उद्देश्य के साथ आम आदमी की सुने ! (६)"विकास के बाद" जन उपयोगिता सुनिश्चिता हेतु सामाजिक अंकेक्षण हो ! (७)विकास नियोजित तरीकों से हो ! (८)विकास सरकारी जमीन का सदुपयोग करके या उसकी रक्षा करके हो ! (९)विकास विरासत/संस्कृति को संरक्षित करते हुए हो ! ★विकास कैसा हो रहा है ? (१)विकास एकउद्देश्यीय व एकपक्षीय हो रहा है ! (२)विकास खास आदमी के हित मे हो रहा है ! (३)विकास मे अनावश्यक धन खर्च हो रहा है ! (४)विकास न तो गुणवत्तापूर्ण व न ही सुविधापूर्ण हो रहा है ! (५)"विकास कार्यों के पूर्व" आम आदमी से जनहित मे सुझाव / समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है ! (६)"विकास कार्यों के बाद" उसकी समीक्षा व सामाजिक अंकेक्षण की व्यवस्था नहीं है ! (७)विकास अनियोजित तरीकों से हो रहा है ! (८)विकास सरकारी जमीन देकर या उस पर अतिक्रमण कराके हो रहा है ! (९)विकास विरासत/संस्कृति को संरक्षित करते हुए नहीं हो रहा है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (7) #07/01/22 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment