Wednesday 5 January 2022

युवराज विशाल बावा साहेब ने किया नि ली गो राजीव जी पशु चिकित्सालय के लिए भूमि पूजन। ★नाथद्वारा मन्दिर मण्डल ने उपलब्ध कराई जमीन।★ ★विकास बहुउद्देश्यीय व बहुउपयोगी होना चाहिए।★ नाथद्वारा वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ के गोस्वामी तिलकायत महाराजश्री द्वारा नगर विकास के लिए सदियो से नगर विकास के लिए हॉस्पिटल स्कूल कॉलेज पोस्ट ऑफिस पुलिस चौकी तहसील पटवार खाना कोर्ट सहित सरकारी गेर सरकारी भवनों के लिए जमीन व भवन निर्माण के लिए मन्दिर मण्डल द्वारा धन उपलब्ध करवाकर गोवर्धन लाल जी चिकित्सालय दामोदर लाल जी स्टेडियम गोविंद पाठशाला का निर्माण करवाकरजन हित में देकर नगर विकास में टोटल योग दान कर आम लोगों को राहत प्रदान तिलकायत परिवार करता आया है और कर रहा है और उशी श्रंखला में डिगेला के पास मन्दिर मण्डल द्वारा तिलकायत महाराज श्री राकेश बावा साहेब की आज्ञानुसार व आशिर्वाद से जमीन देकर नि ली गोस्वामी राजीव जी बड़े दादा के नाम के बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय खोलने का निर्णय लिया गयाओर उसका भूमी पूजन तिलकायत पुत्र विशाल बावा साहेब ने विधि विधान से मन्दिर के विप्र परेश पण्ड्या जी द्वारा किया गया।इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक डॉ सी पी जोशी जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल मन्दिर के कृष्ण भण्डार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय प्रभारी मंत्री उदय लाल आंजना समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर लक्ष्मी नारायण गुर्जर समाधानी दिनेश मेहता मन्दिर मण्डल के मुख्य निस्पादन अधिकारी जितेन्द्र ओजा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। साथ ही इस अवसर पर नगर के गणमान्य बुद्धिजीवी प्रबुद्ध वर्ग समाजसेवी जागरूक युवाओं से तिलकायत परिवार द्वारा समाजसेवा के लिए बहुउद्देश्यीय बहुउपयोगी के लिए जमीन देकर जन हित में उदारता का तिलकायत परिवार ने परिचय दिया है जो अच्छा है व 【इसके लिए धन्यवाद जागरूक लोगो ने बताया किन्तु उन पशुओं की सुविधाओं (रास्ता व पानी) के लिए भी ध्यान दे, तब ही बहुउद्देश्यीय व बहुउपयोगी विकास हो सकेगा ।】 नाथूवास चौराहा, फोरलेन से लेकर मन्दिर की गऊशाला तक "सडकों के खड्डे" ठीक कराते हुए सड़क की चौडाई बढा़ई जाये क्योंकि अब पशु व इंसान दोनों का इस सड़क पर आना जाना होगा उक्त सड़क की खस्ता हाल पिछले 6 सालों से है ! जागरूक लोगो द्वारा इसकी शिकायत कई बार लखित व मौखिक सम्बंधित विभाग के अधिकारियों मंत्रियों सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियो को लिखित व मौखिक की गई किन्तु आज दिनांक तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ! जब पशुओं की सुविधाओं की बात चल रही है तो उनके पानी पीने का एक मात्र स्त्रोत "नाथूवास तालाब" है, किन्तु उस पर भी "भराव भरकर व निर्माण करके अतिक्रमण" किया जा रहा है ! इसको तुरन्त रोकने की आवश्यकता है ! चिकित्सालय के साथ आने जाने के लिए गऊशाला "रोड़ बनावे" व पानी के लिए "नाथूवास तालाब मे हो रहे अतिक्रमण" को हटवाये गऊशाला की टूटी / संकरी रोड़ व नाथूवास तालाब के अतिक्रमण को हटवाने कार्य करवाने की आवश्यकता है साथ ही लोगो ने बड़े आक्रोश के साथ बताया की मन्दिर मण्डल के अधिकारियों की लापरवाही के चलते मन्दिर के सभी बिडो के पास किसानों की जमीन है जिनपर लोगो ने अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं जिसको देखने वाला कोई नहीं है साथ ही मन्दिर मण्डल की हजारों बीघा जमीन पर बाग़ बीड़े है जिन पर लाखों रुपये मासिक ख़र्च किया जा रहा है परन्तु ठाकुरजी के हर चीज घास शाग सब्जी फल फूल बाज़ारसे खरीद करनी पड़ रही हैं बिडो में जादियाउग रही है जिसके चलते जमीने बंजर हो रही है जबकि मन्दिर मण्डल ने हजारो रुपये मासिक पगार देकर कृषि विशेषज्ञ रख रखा है व बाग बिडो के विकास के नाम पर मन्दिर मण्डल से करोड़ों रुपये उठाये जा रहे हैं ओर बाग बिडो का विकास ढाई दिन में अढाई कोष चल रहा है लोगो ने तिलकायत महाराज श्री से निवेदन किया है की विशाल बावा साहेब के दिशा निर्देश में बेहाल होरहे बाग बीड़े पर ध्यान देने की आवश्यकता है।







 

No comments:

Post a Comment