Wednesday 12 May 2021

★नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो !★ ■नाथद्वारा मन्दिर की स्थिति छ: दशकों से दिन प्रतिदिन ठीक नहीं चल रही है :- १- मन्दिर पर बेवजह सरकारी हस्तक्षेप व नियंत्रण बढ़ रहा हैं ! २- मन्दिर मे सेवा व भावनाओं के स्थान पर व्यापार हो रहा है ! ३- मन्दिर की जमीनों को बेचा जा रहा है या लूटा जा रहा है ! ४- मन्दिर के धन का दुरुपयोग कर अनावश्यक निर्माण किया जा रहा है ! ५- मन्दिर के प्रसाद की गुणवत्ता घटाई जा रही है ! ६- मन्दिर मे गैर वैष्णवों का हस्तक्षेप व अधिकार बढ़ रहा है ! ७- बृजवासियों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है ! ८- पुष्टिमार्ग की परम्पराओं को तोड़ा या बदला जा रहा है ! ■कारण व जिम्मेदार कौन :- १- बोर्ड मैम्बर्स :- क्योंकि मन्दिर की जमीन व धन की सुरक्षा व सदुपयोग की जिम्मेदारी आपकी ही है ! वर्तमान मे बोर्ड मैम्बर्स अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने मे पूर्णतः असफल रहे है ! २- सरकार व अधिकारी :- क्योंकि बोर्ड के निर्णयों के अनुसार मन्दिर सम्पत्तियों की सुरक्षा व व्यवस्था का काम है किन्तु इसके विपरीत सरकार व अधिकारी स्वयं सम्पत्तियों का नुकसान कर रहे है और देखते व जानते हुए भी चुप है ! ३- महाराजश्री :- क्योंकि मन्दिर की व्यवस्था व परम्पराओं की रक्षा की जिम्मेदारी आप पर ही है फिर भी आप अपनी जिम्मेदारी निभाने मे असफल रह रहे हैं ! ■समाधान :- १- श्रीनाथजी की सेवा व सुरक्षा का प्रथम अधिकार व जिम्मेदारी बृजवासियों की है ! २- पुष्टिमार्ग मे वैष्णवों की सेवा व समर्पण महत्त्वपूर्ण है ! ३- हिन्दू मन्दिरो पर से सरकारी नियंत्रण हटना चाहिए क्योंकि यह संविधान के विरुद्ध है ! ४- इसके लिए बृजवासियों, समर्पित वैष्णवों, समर्पित नाथद्वारावासी, विद्धानों व महाराणा के प्रतिनिधियों को मिलाकर एक मार्गदर्शक मण्डल बनाने की आवश्यकता है ! हिन्दू जाग गया :: बृजवासी जाग गया सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #12/05/2021 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment