Monday 17 May 2021

★नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो !★ ●नाथद्वारा मन्दिर की स्थिति छ: दशकों से दिन प्रतिदिन ठीक नहीं चल रही है :- ३- मन्दिर की जमीनों को बेचा जा रहा है या लूटा जा रहा है ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ बृजवासीयो ने बृज मे अपनी सम्पत्ति छोड़कर 350 वर्ष पूर्व श्रीनाथजी के साथ आये तथा श्रीनाथजी व उनकी सम्पत्ति की रक्षा कर रहे है किन्तु 1959 से यह जिम्मेदारी बोर्ड सदस्यों ने ली । बोर्ड सदस्य सम्पत्ति की रक्षा करने मे असफल रह रहे है ! क्योंकि 1959 से अभी तक श्रीनाथजी की जमीनों को सरकार व अन्य द्वारा हथियाने के बावजूद चुप है ! ●नाथद्वारा मे बड़ा मगरा, कच्छवाई, लालबाग व उदयपुर मे हिरण मगरी व भीलवाड़ा की जमीने हाथ से निकल गई ! ●बृज मे गोकुल, कोटा, सूरत, मुम्बई आदि की जमीने हाथ से निकल रही है या नाममात्र की आय हो रही है ! ●श्रीनाथजी की जमीनों को नुकसान सरकार स्वयं पहुँचा रही है और जिम्मेदार मन्दिर अधिकारी चुप है ! तो इनके विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं हो ? ●श्रीनाथजी की जमीनों की रक्षा करने मे बोर्ड मैम्बर्स, अध्यक्ष व अधिकारी असमर्थ रह रहे है ! तो इसके लिए कुछ करना होगा ? बृजवासियों को 350 वर्ष पूर्व श्रीनाथजी की रक्षा का संकल्प याद कर, अमल मे लाना होगा ! अपना अधिकार स्वयं लेना होगा ! हिन्दू जाग गया :: बृजवासी जाग गया सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #17/05/2021 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment