Thursday 13 May 2021

★नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो !★ ●नाथद्वारा मन्दिर की स्थिति छ: दशकों से दिन प्रतिदिन ठीक नहीं चल रही है :- १- मन्दिर पर बेवजह सरकारी हस्तक्षेप व नियंत्रण बढ़ रहा हैं ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● 1959 मे नाथद्वारा मन्दिर का नियंत्रण बृजवासियों व समर्पित वैष्णवों को देने के स्थान पर स्वयं अपने हाथ मे लेकर मन्दिर की सम्पत्तियों को लूटना व लूटाना चालू कर दिया ! क्योंकि जो अधिकारी लूट रोकने के लिए लगाये गये वह भी मूक दर्शक व कर्तव्य विमुख हो गये ! ●नगरपालिका मन्दिर की जमीन लूटकर बेच रही है और अधिकारी चुप है ! जैसे:- लालबाग की जमीन, बड़ा मगरा की जमीन, कच्छवाई, कांटीमाला की जमीन, भीलवाड़ा की जमीन आदी अन्य जमीने ! ●मन्दिर की करोड़ों की जमीन सरकार लूटा रही है और सम्पदा अधिकारी चुप व लाखो रुपये का वेतन उठा रहा है ! ●मन्दिर की जमीनों से फूल, फल, सब्जी आदि अपेक्षित उपज नहीं हो रही है, और हम कृषि अधिकारी को लाखो रुपये वेतन के रुप मे व्यर्थ दे रहे है ! ●मन्दिर की जमीन लुटाई जा रही है, धन का अपव्यय हो रहा है, बोर्ड उल्टे सुलटे निर्णय ले रहा है तो भी मुख्य अधिकारी चुप है ? जनता की आवाज को बोर्ड के सामने नहीं रख रहे है, क्योंकि उन्हें श्रीनाथजी से ज्यादा नौकरी की फिक्र है ? इस प्रकार सरकार नाथद्वारा मन्दिर मे अनावश्यक हस्तक्षेप व नियंत्रण कर रही है ! सरकारी हस्तक्षेप संविधान के विरुद्ध है ! हिन्दू जाग गया :: बृजवासी जाग गया सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #12/05/2021 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment