Wednesday 19 May 2021

★नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो ★ ●नाथद्वारा मन्दिर की स्थिति छ: दशकों से दिन प्रतिदिन ठीक नहीं चल रही है :- ६- मन्दिर मे गैर वैष्णवों का हस्तक्षेप व अधिकार बढ़ रहा है ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ पुष्टिमार्ग व श्रीवल्लभाचार्य जी के अनुसार श्रीनाथजी के सेवा वहीं व्यक्ति करे जिसमें वैष्णव के गुण हो ! अर्थात् ब्रह्म सम्बंध ले, पुष्टिमार्ग को माने व अपनाये, श्रीनाथजी के प्रति पूर्ण समर्पण भाव हो, केवल श्रीनाथजी का आश्रय ले ! किन्तु वर्तमान मे उच्च पदों पर आसीन ज्यादातर लोग वैष्णव नहीं है ! तो भी श्रीनाथजी मन्दिर व मण्डल मे सेवाएं दे रहे है ! ●क्या मन्दिर मे कार्यरत अधिकारी वैष्णव है ? ●क्या मन्दिर मण्डल द्वारा नियुक्त ठेकेदार, उनके कर्मचारी व आँडिटर वैष्णव है ? ●क्या सभी बोर्ड मैम्बर्स व अध्यक्ष वैष्णव है ? ●क्या नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के सभी अधिकारी व कर्मचारी वैष्णव है ? यदि ऐसा नहीं है तो पुष्टिमार्ग के अनुसार कार्य हो, उसकी जिम्मेदारी महाराजश्री की है ! कोई श्रीनाथजी के सेवा की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता है, तो एक बृजवासी तैयार है ! हिन्दू जाग गया :: बृजवासी जाग गया सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #20/05/2021 #dineshapna








 

No comments:

Post a Comment