Tuesday 18 May 2021

★नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो !★ ●नाथद्वारा मन्दिर की स्थिति छ: दशकों से दिन प्रतिदिन ठीक नहीं चल रही है :- ४- मन्दिर के धन का दुरुपयोग कर अनावश्यक निर्माण किया जा रहा है ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के द्वारा कई अच्छे व मजबूत निर्माण को तोड़कर, पुनः उसी प्रकार का नया निर्माण कराकर धन का दुरुपयोग किया जा रहा है, क्योंकि निर्माणकर्ता (बोर्ड मैम्बर्स, अध्यक्ष व अधिकारी) मे पुष्टिमार्ग अनुसार "समर्पण" के स्थान पर "स्व अर्पण" भाव प्रधान है ! ●पायगा काटेज को तोड़कर, पुन: वल्लभ विलास का निर्माण किया, जो सफेद हाथी साबित हो रहा है ! ●बड़ा बाजार दो मंजिला स्कूल को तोड़कर, पुनः दो मंजिला स्कूल बनाना, क्या यह धन का दुरुपयोग नहीं है ? ●मन्दिर द्वारा होटल व धर्मशाला का बिना पार्किंग के निर्माण करना, क्या यह सुविधाजनक व धन का सदुपयोग है ? ●लालबाग के पुराने निर्माण को तोड़कर, पुनः निर्माण करना क्या है ? नवनिर्माण आमजन की सुविधा व धन के सदुपयोग के साथ हो, न की अपनी मनमर्जी से नियम विरुद्ध निर्माण हो ! हिन्दू जाग गया :: बृजवासी जाग गया सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #18/05/2021 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment