Sunday 6 June 2021

★श्रीकृष्ण की सुनो ! श्रीनाथजी की मानो !★ ■बृजवासियों कुछ सोचो ! समझो ! उठो ! धर्म युद्ध करो ! श्रीनाथजी की आज्ञा की पालना करो ! सखा धर्म निभाओ !■ (१)श्रीकृष्ण ने अपने सखा अर्जुन को "अधर्म / अन्याय के विरुद्ध" युद्ध करने के लिए कहा ! (२)श्रीकृष्ण ने अपने सखा अर्जुन से कहा कि "अन्याय का साथ देने यदि अपने बड़े, परिजन या गुरु" आते है तो भी पीछे नहीं हटना है ! (३)श्रीनाथजी ने श्री सद्दू पाण्डे जी (सनाढ्य) को निज सेवा व बृजवासियों को सेवा व सुरक्षा की "साक्षात् आज्ञा" दी ! अतः हमें श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा की "पालना करनी ही चाहिए" ! (४)श्रीनाथजी ने बृजवासियों को साक्षात् आज्ञा दी, किन्तु वल्लभ कुल द्वारा उक्त "साक्षात् आज्ञा के विपरीत निर्णय" लेकर बृजवासियों को निज सेवा व सुरक्षा से दूर करना, सरासर गलत व अन्याय है ! हमें इस "अन्याय के विरुद्ध श्रीकृष्ण के अनुसार युद्ध" करना चाहिए ! (५)श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा की पालना नहीं करना, "श्रीनाथजी की अवमानना" है व श्रीकृष्ण के कहने के अनुसार अन्याय के विरुद्ध युद्ध नहीं करना, "श्रीकृष्ण का अपमान" है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #07/06/2021 #dineshapna








 

No comments:

Post a Comment