Friday 4 June 2021

★कानून विद्धान व धर्म विद्धान अपनी राय दे !★ संविधान v/s कानून मे से कौन बड़ा ? श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा v/s वल्लभ कुल के नियम मे से कौन बड़ा ? (i)संविधान बड़ा होता है क्योंकि कोई भी कानून संविधान के अन्तर्गत ही बनता है तथा कोई भी कानून संविधान के विपरीत नहीं बनाया जा सकता है ! (ii)संविधान मे संशोधन केवल संविधान बनाने वाले ही कर सकते है ! (iii)श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा सबसे बड़ी है तथा वल्लभ कुल के नियम भी श्रीनाथजी की आज्ञा के विपरीत नहीं बनाये जा सकते है ! (iv)श्रीनाथजी की आज्ञा मे संशोधन केवल श्रीनाथजी ही कर सकते है ! (v)श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा मनुष्य के बनाये किसी भी विधान/नियम/कानून से ऊपर है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #04/05/2021 #dineshapna










 

No comments:

Post a Comment