Friday 11 June 2021

नाथद्वारा की आम जनता के 5 यक्ष प्रश्न ? विकास के नाम पर धन का विनाश क्यों ? ■नाथद्वारा विधायक नवीन योजना लाते है, किन्तु हकीकत मे योजना के मूर्तरूप मे मूलस्वरूप क्यों नहीं ?■ (१)पानी निकासी व कोबल स्टोन निर्माण की योजना की पोल पहली बारिश मे ही खुल गई, तो इसके लिए कौन जिम्मेदारी से क्षतिपूर्ति करेगा ? (२)क्या पार्क निर्माण, चौराहा निर्माण व अन्य योजना भी क्या पहली बारिश मे धराशायी हो जायेगी ? (३)जैसा कि पहले सिवरेज पाईप सही नहीं जोडने की समस्या आई थी, तो यदि यही हाल है तो क्या 13 करोड़ का सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बेकार नहीं होगा ? (४)नगरपालिका की जमीन, सुखाडिया नगर पार्क की जमीन,सिंहाड़ व नाथूवास तालाब की जमीन आदि पर अतिक्रमण नहीं रोक पा रहे हो तो थीम पार्क का क्या औतिच्य है ? (५)जब नगरपालिका सड़कों पर अतिक्रमण से हो रही बदसूरती को नहीं रोक सकती है तो चौराहों व नगर के सौन्दर्यीकरण पर धन की बबार्दी क्यों ? सीए. दिनेश सनाढ्य. - एक हिन्दुस्तानी #11/06/2021. #dineshapna








 

No comments:

Post a Comment