Monday 7 June 2021

★समाज सेवा के दो सितारों को श्रृद्धांजलि देने के साथ सेवा संकल्प की प्रेरणा ली !★ आज राजसमन्द के समाज सेवा क्षैत्र के दो चमकते सितारों राजसमन्द के डाँ. विजय कुमार खिलनानी व नाथद्वारा के भरत लोढा को शब्द सुमनों से श्रृद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा किये गये समाजसेवा के कार्यों से प्रेरणा लेने के संकल्प के साथ दोनों की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने के लिए उपवन बनाने का संकल्प लिया ! डाँ. रचना तैलंग ने बताया कि डाँ. खिलनानी चिकित्सा के क्षैत्र मे गरीब व असहाय लोगों के लिए पूरे जीवन पर्यन्त कार्य किया, उन्हें चिकित्सा व समाज सेवा के क्षैत्र मे कई पुरस्कार मिले । वह आचार्य कुल से भी जुडे हुए थे । अब हम उनके सेवा कार्यों को संगठन के द्वारा आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक गाँव से हुनर वालों व सेवा करने वालों को एकजुट करके, उनके द्वारा युवाओं को पढाई, उद्योग, कला, संगीत व संस्कृति का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे उन्हें रोजगार व आत्मनिर्भर बनने मे सहायता मिलेगी । सीए. दिनेश सनाढ्य ने बताया कि डाँ. खिलनानी से हमें प्रेरणा लेनी होगी कि केवल स्वयं ही समाजसेवा का कार्य नहीं करे, बल्कि पूरा परिवार समाजसेवा का कार्य करे । समाजसेवा के लिए अपना कुछ धन व समय लगाने के स्थान पर डाँ. खिलनानी अपना पूरा वेतन समाजसेवा मे खर्च करते तो पत्नी के वेतन से अपना घर खर्च चलाते थे। समाजसेवा की शुरुआत हमें समाज के अन्तिम पंक्ति मे खड़े व्यक्ति असहाय, गरीब व वंचित व्यक्तियों से करनी चाहिए, जैसा डाँ. खिलनानी ने किया । नाथद्वारा के भरत लोढा पार्षद के साथ युवा समाज सेवी भी थे। उन्हें समाज सेवा विरासत मे उनके पिताजी अम्बा लाल लोढा से मिली। अम्बा लाल लोढा ने शिक्षा, चिकित्सा, खेलकूद, धर्म व समाज सेवा के लिए अतुलनीय कार्य किया व अभी भी कर रहे है । इसलिए अम्बा लाल लोढा को साहित्य मण्डल, साहित्य परिषद, लायंस क्लब, प्रेस क्लब, जिला प्रशासन, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, मन्दिर मण्डल, जैन समाज आदि कई संस्थाओं व विभागों ने पुरस्कार दिये। भरत लोढा से हमें प्रेरणा लेनी है कि हमें अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए समाजसेवा करनी चाहिए। इसके साथ ही आज दिनेश सनाढ्य ने संकल्प लिया कि उक्त दोनों समाजसेवकों की स्मृति को अविस्मरणीय बनाने के लिए राजसमन्द व नाथद्वारा मे खिलनानी व लोढा के नाम से उपवन बनाये जायेंगे, जिसमे कम से कम 51 पेड़ होगे, जो आने वाली पिढियों को समाजसेवा की प्रेरणा देगा । इसके साथ डाँ. खिलनानी की पुत्रवधु, उनकी पौत्री, एडवोकेट दीपक, सीए. गोविंद सनाढ्य, मुकेश राही, एडवोकेट सम्पत लड्डा, कल्याण मल विजयवर्गीय, एडवोकेट भरत कुमावत व राधे श्याम ने उनके समाज सेवा के कार्यों, उनके साथ हुए व्यक्तिगत अनुभवों के बारे मे बताते हुए उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किये । दिनांक :- 07 जून, 2021, सोमवार समय :- 04.00 बजे सांय गूगल मिट का लिंक :- meet.google.com/gup-cfhw-xok आयोजक :- सीए. दिनेश सनाढ्य डाँ. रचना तैलंग अपना ट्रस्ट, राजसमन्द श्रीजी सेवा चेरिटेबल संस्थान, नाथद्वारा राजस्थान प्रदेश आर्चाय कुल, राजसमन्द लोक अधिकार मंच, राजसमन्द
























 

No comments:

Post a Comment