Wednesday 16 June 2021

नाथद्वारा श्रीनाथजी मन्दिर की 5 चुनौतीयाँ :- (२)मन्दिर की जमीन व धन का दुरुपयोग ! (i)मन्दिर की कई जमीन हाथ से निकल गई, इसका कारण बोर्ड सदस्यो की लापरवाही व महाराज श्री की नासमझी है ! जैसे भीलवाड़ा की जमीन, लालबाग बस स्टैण्ड की जमीन इत्यादि ऐसे कई जमीने है जिसका नुकसान मन्दिर को हुआ है व हो रहा है ! (ii)आय देने वाले पायगा काँटेज को तोड़कर केवल खर्चा बढ़ाने वाला वल्लभ विलास का निर्माण करना ! क्या धन व जमीन का दुरुपयोग नहीं है ? (iii)मन्दिर के होटल, धर्मशाला, दुकानों व अन्य निर्माणो मे पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं करना ! क्या जमीन व धन का दुरुपयोग नहीं है ! (iv)बड़ा बाजार जैसी मजबूत दो मंजिला स्कूल को तोड़कर, पुनः दो मंजिला स्कूल बनाना ! क्या धन का दुरुपयोग नहीं है ! (v)अनावश्यक निर्माण, अधिकारियों के वेतन, अत्यधिक अंकेक्षण फीस व हिसाब किताब के नाम पर खाना पूर्ति, बगीचे/जमीनों पर प्रभावी नियंत्रण/सदुपयोग नहीं होने से ! क्या धन/जमीन का दुरुपयोग नहीं हो रहा है ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #17/06/2021 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment