Saturday 12 June 2021

नाथद्वारा की आम जनता के 5 यक्ष प्रश्न ? विकास के नाम पर धन का विनाश क्यों ? ■नाथद्वारा विधायक सुविधाजनक योजनाएँ लाते है, किन्तु हकीकत मे क्यों ऐसी योजनाएँ अतिक्रमण के भेट चढ़ जाती है ?■ (१)लालबाग मे सुविधा युक्त बस स्टैण्ड बनाया, तो क्यों नगरपालिका ने लालबाग बस स्टैण्ड की जमीन मन्दिर से हड़प कर बेच दी ? (२)फोरलेन ब्रिज के नीचे की जमीन पार्किंग हेतु होनी चाहिए, तो क्यों नगरपालिका सौन्दर्यीकरण के नाम पर जमीन बेकार कर रही है ? (३)सरकार व नियम है कि प्रत्येक होटल / बहुमंजिला बिल्डिंग मे पार्किंग व्यवस्था अनिवार्य रुप से हो, तो क्यों नगरपालिका बिना पार्किंग व्यवस्था के निर्माण स्वीकृति देती है ? या नियम विरुद्ध कार्यों पर चुप क्यों ? (४)विधायक चाहते है सुव्यवस्थित विकास / निर्माण कार्य हो, तो नगरपालिका सक्षम व्यक्तियों के नियम विरुद्ध निर्माण कार्यों पर चुप क्यों ? (५)विधायक चाहते है नाथूवास / सिंहाड़ तालाब का सौन्दर्यीकरण हो, तो नगरपालिका यहाँ हो रहे अतिक्रमण पर मौन सहमति क्यों ? सीए. दिनेश सनाढ्य. - एक हिन्दुस्तानी #13/06/2021. #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment