Sunday 27 June 2021

★नाथद्वारा मन्दिर के रखवाले !★ ★अब सोये नहीं, जाग जाये ! !★ नाथद्वारा मन्दिर की जमीन के रखवाले (बोर्ड मैम्बर्स, महाराजश्री व सरकारी अधिकारी) सही तरह से सम्भाल नहीं पाने के कारण मन्दिर की ऐतिहासिक ईमारतों को तोड़कर, पुनः पुरानी शैली से कार्य हो रहा है ! जबकि पुरानी, ऐतिहासिक व मजबूत ईमारतों को तोड़कर, पुनः निर्माण से धन का दुरुपयोग, ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान व बिना पार्किंग निर्माण से नुकसान हो रहा है ! (१)जब मजबूत दो मंजिला बड़ा बाजार स्कूल को तोड़कर, पुनः वैसी ही स्कूल बनाना था ! तो क्या यह मन्दिर के धन की बबार्दी नहीं है ? (२)जब वल्लभ विलास का मेन मार्केट मे निर्माण किया किन्तु समुचित पार्किंग व दुकानों के मार्केट का निर्माण नहीं किया गया ! तो क्या यह धन व जमीन की बबार्दी नहीं है ? (३)जब एक तरफ नगार खाने व प्रीतम पोल गेट का नवनिर्माण पुरानी मेवाड़ शैली से किया जा रहा है तो दूसरी तरफ क्यो पुरानी बड़ा बाजार व हाई स्कूल जैसी पुरानी, मजबूत व ऐतिहासिक धरोहर को तोड़ा जा रहा है ? तो क्या यह दोनों तरफ से धन की बबार्दी नही है ? (४)जब लक्ष्मी विलास धर्मशाला का नवनिर्माण भी बिना पार्किंग के किया जा रहा है, जबकि सेवा वालों व मन्दिर आने वालों को सुरक्षित व सुविधाजनक पार्किंग देने की जिम्मेदारी मन्दिर की ही है ! तो क्या यह नियम विरुद्ध निर्माण होकर धन की बबार्दी नहीं है ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी # 28/06/2021 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment