Sunday 13 June 2021

नाथद्वारा की आम जनता के 5 यक्ष प्रश्न ? विकास के नाम पर धन का विनाश क्यों ? ■नाथद्वारा विधायक बडी - बडी योजनाएँ लाते है, किन्तु हकीकत मे क्यों ऐसी योजनाएँ मौत व घोटाले का सफर बन जाती है ?■ (१)विधायक फोरलेन लाये, किन्तु यह नाथद्वारा ऐलिवेटेड पुल व चौराहों पर मौत की सड़क बन गई ! जिसमें स्वयं कांग्रेसी नेता भी शिकार होते होते बचे ! (२)विधायक फोरलेन लाये, किन्तु निर्माण मे कुछ भी सही नहीं सभी मे कुछ न कुछ कमियाँ है ! जैसे डिवाइडर, मोड़, ब्रिज, अण्डरपास, पानी निकासी, सड़क की गुणवत्ता, टोल वसूली आदी ! (३)विधायक बस स्टैण्ड लाये, किन्तु नगरपालिका ने उसको बनाने मे लाखों रुपये व्यर्थ कर दिये, बाद मे श्रीनाथजी मन्दिर से किराए पर ली जमीन को ही बेच दी ! (४)विधायक हाँस्पिटल लाये, किन्तु उसकी भी कुछ जमीन सब्जी मण्डी को दे दी, जिससे उसके विस्तार मे भविष्य मे दिक्कत आयेगी व वर्तमान मे व्यवधान हो रहा है ! (५)विधायक बड़ी - बड़ी योजनाएं व विकास के लिए अपार धन तो लाते है किन्तु उसके धरातल पर सदुपयोग सुनिश्चित हो, उसकी कोई योजना नहीं है ! उन्हें पिछले 15 वर्षों के सभी विकास कार्यों का "सामाजिक अंकेक्षण" पारदर्शिता के साथ आम जनता से कराना चाहिए ! सीए. दिनेश सनाढ्य. - एक हिन्दुस्तानी #14/06/2021. #dineshapna











 

No comments:

Post a Comment