Tuesday 15 June 2021

नाथद्वारा श्रीनाथजी मन्दिर की 5 चुनौतियाँ :- (१)मन्दिर पर बढ़ता सरकारी नियंत्रण ! (i)सरकारी अधिकारियों के वेतन व अन्य खर्च बढ़ने के बावजूद कोई फायदा नहीं ! क्योंकि सम्पदा व कृषि अधिकारी होने के बावजूद सम्पत्तियों का नुकसान व कृषि आय मे कोई वृद्धि नहीं ! (ii)सरकारी अधिकारी ज्यादातर समय सरकार का या सरकार के हित का कार्य करते है ! (iii)सरकारी हस्तक्षेप होने से मन्दिर को व्यापार बनाने की ओर अग्रसर हो रहे है ! जिससें धार्मिक आस्था व भावनाओं की कमी हो रही है ! (iv)समर्पित कर्मचारियों के स्थान पर ठेका पद्धति से कार्य होने के कारण बृजवासियों को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है ! (v)सरकारी हस्तक्षेप होने से भ्रष्टाचार, धार्मिक आस्थाओं के विपरीत कार्य, धन का दुरुपयोग, परम्पराओं को तोड़ना, नेताओं का अनावश्यक दखल व पारम्परिक कला / संस्कृति के ह्रास आदि की संम्भावनाएँ बढ़ेगी ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #16/06/2021 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment