Saturday 26 June 2021

★नाथद्वारा मन्दिर के रखवाले !★ ★अब सोये नहीं, जाग जाये ! !★ नाथद्वारा मन्दिर की जमीन के रखवाले (बोर्ड मैम्बर्स, महाराजश्री व सरकारी अधिकारी) सही तरह से सम्भाल नहीं पाने के कारण मन्दिर की जमीनो पर अतिक्रमण, अवैध बेचान व हथियाने का कार्य हो रहा है ! जब श्रीनाथजी (नाबालिग बालक) मन्दिर की जमीन किसी भी प्रकार से बेची नहीं जा सकती है तो अतिक्रमण करने वालो या अवैध हस्तांतरण करने वालों से DLC दर या बाजार दर से किराया वसूल करना चाहिए तथा प्रति दो वर्ष मे किराया वृद्धि करनी चाहिए ! (१)जब मद्रास हाईकोर्ट मन्दिर की जमीन पर अतिक्रमण करने वालो से किराया वसूल सकती है तो राजस्थान हाईकोर्ट क्यों नहीं ? (२)जब सरकार के नियंत्रण मे मन्दिर बोर्ड है तो सरकार भी ऐसा कानून क्यों नहीं बना सकती है ? (३)जब बोर्ड मैम्बर्स व महाराजश्री अपनी जमीनो पर अतिक्रमण नहीं होने देते है तो मन्दिर की जमीनो पर अतिक्रमण क्यों होने दे रहे है ? (४)जब सरकारी अधिकारी लाखो रुपये वेतन लेते है तो अपनी जिम्मेदारी जमीन सुरक्षा करके क्यों नहीं निभा रहे है ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी # 27/06/2021 #dineshapna








 

No comments:

Post a Comment