Friday 11 June 2021

★5 यक्ष प्रश्नों के 5 पूरक प्रश्न, विचारणीय बिन्दु व सुझाव !★ नाथद्वारा नगर पालिका के वार्ड नम्बर 2 के तेलियों का तालाब हाउसिंग बोर्ड में पानी की टंकी के पास एक गार्डन का निर्माण विगत कुछ वर्षों में हुआ और हाल में ही नाथद्वारा विधायक श्रीमान् डॉ. सीपी जोशी जी ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया था । ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण व नगरपालिका की अनदेखी से कल पहली बारिश में ही दीवार ढह गई । अच्छा हुआ यह हादसा रात को हुआ, दिन मे पार्क में बच्चे और कोलोनी वासी घूमते है । (१)नगर पालिका चेयरमैन, वार्ड पार्षद और जिम्मेदार अधिकारी तुरंत कार्यवाही कर पुनः निर्माण कराये । (२)विधायक महोदय के अथक प्रयास से लाये धन को बबार्द न करें । (३)इस घटिया निर्माण की जाँच कराकर दोषी व्यक्ति से नुकसान की वसूली कराई जाये । (४)सभी सार्वजनिक निर्माण की लागत, ठेकेदार का नाम व पता, निर्माण वर्ष बोर्ड पर अंकित करके मौका स्थल पर लगाये । (५)विधायक महोदय से निवेदन है कि पिछले पाँच वर्षों मे हुए सभी निर्माण कार्यों का आम जनता द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कराकर आपकी मेहनत व ईमानदारी को सार्थक करें ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #12/06/2021 #dineshapna











 

No comments:

Post a Comment